उत्तराखंड l उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस विभाग में सी ओ के पद पर तैनात दंपत्ति से उनके ही विभाग की महिला पुलिसकर्मी पर ब्लैकमेल के आरोप लगे है जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है .
देहरादून वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्तमान में सी ओ कोटद्वार के पद पर तैनात निहारिका सेमवाल की शिकायत के आधार पर विभाग की एक महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ़ जांच की गई जिसमें सी ओ ने बताया था कि उनको और उनके पति को फोन कॉल और मैसेज के जरिए एक विभाग की महिला पुलिसकर्मी के द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है .

और उस महिला के द्वारा जौनसारी महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है और इसी दौरान महिला पुलिसकर्मी द्वारा सी ओ दम्पत्ति से 6 लाख रुपए भी ले लिए गए जिसमें जांच में महिला के द्वारा ये सब किया गया और उस महिला ने 3 तीन लाख की दो एफ डी भी बनाई फ़िलहाल शिकायत के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया .
जहां से उसको 14 दिन की न्याययिक हिरासत में जेल भेजा गया आपको बता दे सी ओ निहारिका सेमवाल के पति भी देहरादून में सी ओ के पद पर तैनात है। गिरफ्तार होने से पहले आरोपी महिला ने 70 हज़ार रूपये लेकर सी ओ दंपति को पुलिस लाइन बुलाया तभी पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है पहले भी महिला के द्वारा सोशल मीडिया पर भी सी ओ दंपति के खिलाफ़ कई पोस्ट की गई है। आरोपी महिला पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में शवान परिचायक डॉग हैंडलर के पद पर तैनात है।