राजनंदगांव l छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार लोगों के जीवन सरल करने के लिए और आवश्यकताओं को पूरी करने के लिए लगातार सुशासन त्यौहार में आवेदन ले रही है साथ ही साथ शिविरों के माध्यम से जो भी लोगों की मकान बिजली पानी पट्टा का मामला है उसको शिविर के माध्यम से निराकरण करने का प्रयास कर रही है इस मामले में राजनांदगांव के प्रभारी सचिव राजनांदगांव पहुंचे थे।

राजनांदगांव कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने कहा 3 अप्रैल तक आम लोगों से आवेदन लिया गया था मुख्य रूप से पत्ता प्रधानमंत्री आवास , पट्टा और अन्य मामले के मामलों का निपटारा करने के लिए शिविर लगाए गए हैं प्रधानमंत्री आवास के सर्वाधिक आवेदन आए हैं। नगर निगम से समन्वय करके हम प्रधानमंत्री आवास के लिए काम कर रहे हैं 280 स्वीकृत है 180 मकान के आवेदन हो रहा है इन सब पर विचार किया जा रहा है और सूर्य ग्रह योजना बिजली योजना पर भी ध्यान दिया जा रहा है शहर में 44000 मकान है