ग्वालियर l ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची गैंगरेप पीड़िता ने हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के द्वारा अपहरण कर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के चंद्रबनी नाका की है। तीनों बदमाश पीड़िता से छेड़छाड़ के पुराने केस में राजीनामा करवाना चाहते थे। लेकिन पुलिस द्वारा सुनाई नहीं की जा रही थी। वही पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर और उपयोग के खिलाफ कार्य करने का आश्वासन दिया है।

दरअसल झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रबनी निवासी 21 साल की पीड़ित युवती पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर पहुंची। पीड़िता ने बताया कि 23 मार्च 2025 की दोपहर अपने घर से कुछ सामान लेने के लिए दुकान पर जा रही थी। तभी कालू बाल्मिक अपने दो अन्य साथी डिंकू उर्फ आमिर खान और मुकीम खान के साथ एंबुलेंस गाड़ी से रास्ते में मिले।
कालू के हाथ में कट्टा था और उसने छेड़छाड़ के कर चल रहे केस में राजीनामा करने के लिए कहा और जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालकर ले गए और एक मंदिर में ले जाकर कालू ने जबरदस्ती शादी की इसके बाद उसे लक्कड़ खाने में गब्बर करौसिया के मकान के एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। लेकिन इस दौरान युवती के लापता होने के बाद परिजनों ने 24 मार्च को इसकी शिकायत थाने में कर गुशुदगी दर्ज कराई थी। जिसे पुलिस ने 3 अप्रैल को तलाश कर दश्तयाब कर लिया था।
युवती ने बताया कि कालू बाल्मिक और डिंकू खान थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और दो बार जिला बदर भी रह चुके हैं। जिस कारण उनके खिलाफ कोई शिकायत नही की। उनके हौसले बढ़ गए और फिर से परेशान करने लगे। जिसे लेकर उसने सारी घटना अपने माता-पिता को बताई फिर माता-पिता उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। लेकिन पुलिस द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। जिसे लेकर युवती ने न्याय की गुहार एसपी से लगाई। उसकी बात को सुन एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदनी ने पीड़िता की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया है।