ग्वालियर में खेल खिलाने के बहाने पांच साल की मासूम को घर ले जाकर पड़ोसी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास कर डाला। बच्ची रोई चिल्लाई तब वहां खेल रहे दूसरे बच्चों ने पड़ोसी के घर में झांका तब वहशी की हरकत पता चल गया। पकड़े जाने के डऱ से आरोपी फरार हो गया। जिसकी शिकायत परिजन ने थाने में की है। वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं।

दरसअल ग्वालियर में माधौगंज थाना क्षेत्र के में रहने वाली 5 साल की मासूम के साथ पड़ोसी युवक ने दरिंदगी की कोशिश की है। आरोपी युवक दोपहर के समय बच्ची के घर आया था। उसे खिलाने के बहाने अपने घर ले गया। बच्ची के परिजन ने भी पड़ोसी होने की वजह से उस पर शक नहीं किया। वहशी ने घर ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
उसकी हरकत से बच्ची घबरा गई मदद के लिए चीखी चिल्लाने लगी। उसी वक्त आरोपी के घर के बाहर बस्ती में रहने वाले बच्चे खेल रहे थे। उन्होंने बच्ची के रोने चीखने की आवाज सुनी तो घबरा कर उसकी मदद के लिए पहुंच गए। बच्चों को देखकर वहशी बच्ची को छोड़कर भाग गया। घटना के बाद बच्ची के परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और फिर आरोपी के खिलाफ शिकायत की। वही बच्ची के परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पास्को एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।