पैदल मार्ग में बीमार हो रहे श्रद्धालुओं को समय से पहुंचा रहे स्वास्थ्य केन्द्र,
रुद्रप्रयाग। देश-विदेश से केदारनाथ यात्रा में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए जिला आपदा प्रबंधन के जवान देवदूत साबित हो रहे हैं। पैदल यात्रा मार्ग में भक्तों का स्वास्थ्य बिगड़ने पर तुरंत राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में तीर्थयात्रियों में भी खुशी देखने को मिल रही है और वे डीडीआरएफ जवानों के कार्यों की प्रशंसा कर रहे हैं।

केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी में एक यात्री को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे उपचार के लिए सोनप्रयाग पहुंचाया गया, जहां यात्री का उपचार चल रहा है। सेक्टर अधिकारी भीमबली को सूचना मिली कि केदारनाथ दर्शनों को जा रहे एक तीर्थ यात्री की अचानक तबियत खराब हो गई है और उसे सांस लेने में काफी दिक्कतें आ रही थी।
जिसके बाद मौक पर पहुंची डीडीआरएफ की टीम ने 71 वर्षीय यात्री ब्रह्मा नन्द गुप्ता निवासी आगरा उत्तर प्रदेश को एमआरपी जंगल चट्टी लाया गया। जहां डॉक्टर ने तीर्थ यात्री पर ऑक्सीजन स्लेंडर लगाकर गौरीकुंड के लिए रेफर किया। डीडीआरएफ की टीम तीर्थयात्री को भीमबली से डंडी में पैदल गौरीकुंड अस्पताल तक लाई। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद तीर्थ यात्री को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सोनप्रयाग भेजा।