रायगढ़ जिला का धरमजयगढ़ ब्लॉक जहां लगातार घोटालेबाज शासकीय राशन दुकान संचालकों पर निलंबन से लेकर एफआईआर तक की कार्यवाही की जा रही है जिसके बाद भी कई भ्रष्टाचारी संचालकों के हौसले अब भी बुलंद है।

धरमजयगढ़ ब्लॉक का कुमा पंचायत जहां इंचपारा के सुकलाल राठिया द्वारा ऑफलाइन दुकान होने का फायदा उठाते हुए खुलकर भ्रष्टाचार किया गया हितग्राहियों को 35 किलो चावल के जगह 30 किलो ही राशन दिया गया विरोध करने पर सुकलाल राठिया द्वारा हितग्राहियों को गली गलौज दिया जाता था वही 2000रुपए लेकर जो राशन कार्ड बनाया गया उन्हें 4 माह का राशन ही नहीं दिया गया।

ग्रामीणों द्वारा वितरक सूकलाल राठिया को शिकायत लेकर धरमजयगढ़ एसडीएम पहुंचकर शिकायत किए वही तत्काल एसडीएम धनराज मरकाम द्वारा खाद्य निरक्षक सुधारानी चौहान को जांच के आदेश दिया गया।
