भारत में अपने Motorola Razr 60 Ultra को इसी सप्ताह लॉन्च करने वाली है. इस बारे में कंपनी ने खुद आधिकारिक तौर पर नए स्मार्टफोन की लॉन्च की डेट बता दी है. इस फोल्डेबल फ्लिप फोन को भारत में 13 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इससे पहले इस हैंडसेट को 24 अप्रैल को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन भारत में ये अब आएगा.

पिछले साल कंपनी ने Motorola Razr 50 Ultra हैंडसेट लॉन्च किया था. यानी आने वाला Motorola Razr 60 Ultra फोन इसका सक्सेसर है. हालांकि Motorola Razr 50 Ultra और Motorola Razr 60 Ultra का डिजाइन काफी मिलता जुलता है, लेकिन नए फोन के फीचर्स में काफी अंतर देखने को मिल सकता है. आपको बता दें कि फोन भारत में लॉन्च होने के बाद Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. अमेजन पर इसे पहले ही लिस्ट कर लिया गया है. वैसे इसके लॉन्च से पहले इसके कई फीचर्स के बारे में खुलासा हो चुका है. तो आइये आपको वो सब बताते हैं, जो हमें पता है इस फोन के बारे में:
Amazon पर ये फोन लिस्ट हो चुका है और लिस्टिंंग के अनुसार Motorola Razr 60 Ultra को तीन कलर वेरिएंट – फैंटम वूड, Phantom Scarab और Phantom Rio Red में पेश किया जाएगा. फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ 16GB RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलने की संभावना है.इस फोल्डेबल फोन में 6.96 इंच का OLED डिस्प्ले होगा और सेकेंडरी स्क्रीन 4 इंच की होगी. दोनों डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं. फोन Android 15 पर आधारित कस्टमाइज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा.