बलौदाबाजार l बलौदाबाजार जिले में कसडोल विकासखंड के ग्राम नंदनिया रेत घाट में अवैध रेत उत्खनन का कार्य धड़ल्ले से चालू है। ठेकेदार द्वारा नियमों को तक पर रखके अपने मनमर्जी से रेत उत्खनन किया जा रहा है।

लोगों की शिकायत पर रविवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ सुदीप मानिकपुरी मौके पर पहुंचे व पाया कि यहां बिना अनुमति के भारी मात्रा में रेत डंप कर रखा गया है। रेत घाट पर दर्जनों वाहनों पर लोडिंग नियमविरुद्ध भारी मशीनों से हो रहा साथ ही रॉयल्टी केवल कुछ वाहनों का कांटा जा रहा है, अचरज की बात तो यह है कि यहाँ ओवरलोडिंग वाहनों का रॉयल्टी काटा ही नही जा रहा इसका खुलासा खुद मौके पर कमान संभाल रहे गोविंद यदु नामक कर्मचारी ने किया।

कुलमिलाकर यहाँ ठेकेदार ने लीगल रेत घाट को अंधेर गर्दी मचाकर पर्यावरण नियम विरुद्ध चलाया जा रहा है। हैवी मशीन से रेत का उत्खनन किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा पैदा की गई कूटनीति का प्रभाव सरकार को पड़ेगा। जिससे सरकार की किरकिरी होना स्वाभाविक है। गौरतलब है कि यहाँ रेत उत्खनन में मजदूरों से काम न कराकर हैवी मशीन लगाया गया है जबकि नियमों के तहत अगर मजदूरों से कार्य लिया जाता तो क्षेत्र के श्रमिक पलायन नहीं करते।