जेनेवा में शनिवार से ही दोनों देश बातचीत कर रहे थे. अब दोनों देशों ने टैरिफ में 115% कटौती का ऐलान किया है. व्यापार समझौते के मुताबिक, अमेरिका, चीन से आयातित सामानों पर 30% टैरिफ लगाएगा. वहीं चीन अमेरिकी से आयात होने वाले प्रोडक्ट्स पर 10% टैरिफ लगाएगा. दोनों देशों के बीच टैरिफ में यह कटौती फिलहाल 90 दिनों के लिए हुई है. अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने इसकी घोषणा की है.

अमेरिका ने चीन पर 145 फीसदी टैरिफ लगाया था. इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर 125 फीसदी टैरिफ थोप दिया था. कई दिनों की तनातनी के बाद अब दोनों देश नरम पड़े हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने इसे एक अच्छी डील बताया है. व्हाइट हाउस ने 11 मई को चीन के साथ व्यापार समझौता होने की घोषणा की थी. हालांकि, तब इसकी डिटेल नहीं दी गई थी.
अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने कहा, “हम 90 दिनों की विराम अवधि पर सहमत हो गए हैं और टैरिफ स्तरों को काफी हद तक घटा दिया गया है.” उन्होंने चीन के साथ हुई बातचीत को सकारात्मक बताया और कहा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के प्रति काफी सम्मान दिखाया.अमेरिका और चीन ने भविष्य में किसी भी तरह के तनाव को रोकने के लिए प्रभावी प्रोटोकॉल तैयार कर लिए हैं.