हालत बिगड़ने पर आष्टा के सिविल अस्पताल में करवाया गया भर्ती
सीहोर – जिले की जावर तहसील के गांव भाऊखेडा में मटका आइसक्रीम खाने से करीब 40 बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए.परिजनों में एकाएक दहशत व्याप्त हुई और इन्हे फिर अलग अलग अस्पतालों में तुरंत भर्ती करवाया गया …जहां इन बच्चो का इलाज जारी है …

- दरअसल इस गांव में मामा के यहां मान उतारने के कार्यक्रम में यह बच्चे स्ममिलित थे ,इसी दौरान यहां एक मटका कुल्फी वाला पहुंचा ,इन बच्चो ने इससे आइस्क्रीम खाई और लगभग आधा घंटे में इन्हे उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हुई जब बच्चो की बिगड़ने लगी तो इन्हे जावर के निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया ,कुछ को आष्टा में लाकर अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया लगभग 11 को आष्टा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया ….

- आनन फानन में आष्टा के सिविल अस्पताल में डाक्टरों को बुलवाकर इनका इलाज शुरू किया गया
- स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और इन बच्चो के स्वास्थ्य का हाल जाना …
- कुल तीन बच्चो की स्थिति गंभीर है जिन्हे जिला अस्पताल रेफर किए जाने की तैयारी चल रही है बाकी बच्चे अब खतरे से बाहर स्वस्थ्य बताए जा रहे है
