हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का शुद्ध लाभ 6% बढ़कर 1,081 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1,016 करोड़ रुपये था. कंपनी की ऑपरेशनल इनकम (Revenue from Operations) 4.4% बढ़कर 9,938.65 करोड़ रुपये रही, जो एनालिस्ट्स के अनुमान से बेहतर है. तिमाही के दौरान हीरो मोटो कॉर्प ने 13.81 लाख टू-व्हीलर (मोटरसाइकिल और स्कूटर) बेचे.

हीरो मोटोकॉर्प के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और एक्टिंग CEO विक्रम एस. कासबेकर ने कहा, “हमने FY25 और CY24 दोनों में टॉप पोजीशन बनाए रखी. यह लगातार 24वां साल है जब हम मार्केट लीडर रहे. प्रीमियम, स्कूटर और EV सेगमेंट में नए प्रोडक्ट लॉन्च की बदौलत कंपनी ने मजबूत ग्रोथ हासिल की है.” उन्होंने आगे कहा, “हमारे नए स्कूटर और प्रीमियम मॉडल्स को बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. 125cc सेगमेंट में मजबूती, कोर सेगमेंट में स्थिरता और जल्द आने वाली नई EV लॉन्च के कारण हमें भविष्य के लिए अच्छा ग्रोथ ट्रैक मिल सकता है.” हीरो मोटोकॉर्प ने न केवल चौथी तिमाही में स्थिर प्रदर्शन किया, बल्कि पूरे वित्त वर्ष में रिकॉर्ड राजस्व और मुनाफा दर्ज किया. EV सेगमेंट में तेजी और नए लॉन्च के कारण कंपनी आगे भी मजबूत स्थिति में दिख रही है.
कंपनी ने इस तिमाही के साथ ही वित्त वर्ष 2025 के लिए 65 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 जुलाई 2025 तय की गई है. हीरो मोटोकॉर्प का EBITDA (ब्याज, टैक्स, डिप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की आय) 4% बढ़कर 1,416 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने पूरे साल (FY25) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 40,756 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड ऑपरेटिंग रेवेन्यू और 4,610 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे ज्यादा सालाना प्रॉफिट दर्ज किया. कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 में उसकी EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) सेल्स में करीब 200% की ग्रोथ दर्ज की गई, जो अब तक की सबसे ज्यादा है.