18 साल बाद एक बार फिरआमिर खान ‘सितारे ज़मीन पर’ लेकर आ रहे है.तारे ज़मीन पर’ के 18 साल बाद ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. आमिर खान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ट्रेलर में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच के रोल में दिख रहे हैं, जो खास बच्चों को ट्रेनिंग देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इमोशंस और पॉजिटिविटी से भरा ये ट्रेलर जहां एक ओर कई लोगों का दिल छू रहा है. वहीं दूसरी ओर ‘सितारे ज़मीन पर’ का बॉयकॉट सोशल मीडिया में ट्रेड करने लगा है.
फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी हैं. हालांकि, उनके किरदार के बारे में निर्माताओं ने कोई जानकारी नहीं दी है.आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी ‘सितारे जमीन पर’ के प्रोड्यूसर आमिर खान और किरण राव हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी जी श्रीनिवास रेड्डी ने की है. फिल्म में शंकर-एहसान-लॉय ने संगीत दिया है. फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं.
एक यूजर ने लिखा ”आपको याद है जब आमिर खान तुर्की गए थे और वहां की फर्स्ट लेडी से मिले थे. अब आपको पता है कि आमिर की अगली फिल्म के साथ क्या किया जाना चाहिए.”

‘एक्स’ पर ‘सितारे ज़मीन पर’ के पोस्टर पर ‘बॉयकॉट’ लिखे हुए फोटो और ट्रेंडिंग हैशटैग #BoycottSitaareZameenPar वायरल हो गए. फिल्म निर्माता और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन (आईएफटीडीए) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने भारतीय फिल्म उद्योग जगत से तुर्की को बायकॉट करने की अपील की है. आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने तुर्की पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप भी लगाया.