दुर्ग यातायात पुलिस के द्वारा लोगों को सड़क हादसों से बचाने ऑपरेशन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है,, इस अभियान के तहत हर रोज ऐसे छोटे बड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है जो नेशनल हाइवे या मुख्य मार्गों पर बेतरतीब खड़े रहते हैं,, साथ उन मालवाहकों के खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की गई जिस पर सवारियां ढोई जा रहीं थी,,

ऐसे तकरीबन 145 से भी ज़्यादा वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही की गई है,, ऐसे वाहन चालको का लायसेंस रद्द करने परिवहन विभाग को निर्देशित भी किया गया है,, अभियान के तहत कुम्हारी, डबरापारा, पावर हाउस, सुपेला ओवर ब्रिज के नीचे, नेशनल हाइवे, नेहरू नगर, इंदिरा मार्केट, सिविक सेंटर में नो पार्किग में खडी गाड़ियों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है,, इस वर्ष 2025 में अब तक नो पार्किंग धारा में कुल 4 हजार 1 सौ 62 वाहनों के खिलाफ सीधी कार्रवाई और 474 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ई चालान भेजा गया है,, यही नहीं आधा दर्जन से भी ज़्यादा हादसों वाले ब्लैक स्पॉट पर विशेष निगरानी रखी जा रही है,,,
