धमतरी l धमतरी जिले के ग्राम भोयना में बंद पड़े गोदाम के सेप्टिक टैंक में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है ,सूचना पर धमतरी एएसपी, अर्जुनी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुँची , जिसके बाद कंकाल को बाहर निकाला गया ,बताया जा रहा है कि ग्राम भोयना में एक गोदाम है जो 5 सालों से बंद पड़ा हुआ है…

उसका मालिक आज शनिवार को जमीन नापजोख करवाने के लिए गोदाम गया था ,तभी पीछे तरफ सेप्टिक टैंक में नर कंकाल दिखा…जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल अर्जुनी थाने में दी गई, सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची ,और खोदकर कर कंकाल को बाहर निकाला गया ,पुलिस का कहना है कि नर कंकाल करीब 4 साल पुराना लग रहा है ,साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा, फिलहाल पुलिस नर कंकाल की पहचान और मामले की जांच में जुट गई है।
