राजनांदगांव l सीएम विष्णु देव साय राजनांदगांव पहुंचे तीन जिलों की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। सुशासन त्यौहार के बारे में जानकारी.
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज सुशासन तिहार अंतर्गत राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के कलेक्टर्स की संयुक्त बैठक लेकर जिले में शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा, सांसद श्री संतोष पांडेय, महापौर श्री मधुसूदन यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पत्रकारों से बात करते हुए कहा….
सुशासन त्यौहार चल रहा है 8 अप्रैल से 30 मई तक चलेगा तीन चरण में तीन चरणों में आयोजन हुआ है..
प्रथम चरण में सुझाव पेटी और और आम लोगों की समस्या जानी गई

दूसरे चरण में समस्या के समाधान का प्रयास हुआ है और तीसरे चरण में सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि अधिकारी गांव गांव जा रहे हैं औचक निरीक्षण कर ग्रामो पंचायत और हर स्तर पर काम देखा जा रहा है।
और आम लोगों से समस्या पर बात की जा रही है डेढ़ साल में जो छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने जो सेवा की है इसका असर हम गांव तक देखने जा रहे हैं और कितना सुविधा लोगों तक पहुंच पा रही है उसे पर हम आम लोगों से बात किए लोग खुश दिखे.

मोहाल में बस स्टैंड और छात्रावास की घोषणा की घोषणा की, विष्णु देव ने कहा सीतागांव में हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी अपग्रेड किया गया । झुरानदी गाव में हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल है लेकिन भवन नहीं है नहीं है भवन की लिए घोषणा की है और झूरानदी में सीसी रोड की मांग की गई है. 20 लाख की घोषणा की गई है.. गंडई क्षेत्र में दो बड़े पुल की घोषणा की गई है बरसात में मुश्किलें होती थी दोनों पुल ढाई करोड़ की लागत के हैं राजनांदगांव कवर्धा पौड़ी मार्ग के लिए 90 करोड़ 48 लख रुपए स्वीकृत किए गए राजनांदगांव मोहला मानपुर के लिए 282 करोड़ रूपया रोड के लिए स्वीकृत किए गए.
रमन सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा 45 डिग्री टेंपरेचर में सरकार ने हर लोगों की समस्या जानने का प्रयास किया एक महीने तक लोगों की समस्या के लिए आवेदन लिया गया और निराकरण का प्रयास किया गया आज राजनांदगांव के मोतीपुर में 8 वार्डों की समस्या सुनी गई और तुरंत निराकरण किया गया .
मुख्यमंत्री लोगों की समस्या सुन रहे हैं और तुरंत निराकरण कर रहे हैं रमन सिंह का कहना था देश में सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास देने वाला राज्य छत्तीसगढ़ राज्य हो गया है जिसमें गरीबों को 18 लाख मकान दिए गए फिर से 6 लाख मकान फिर दिए गए मुख्यमंत्री विष्णु देव और केंद्र सरकार मिलकर प्रधानमंत्री आवास पर जोरदार कम कर रहे हैं और हर पात्र हितग्राही को मकान देने का काम किया जा रहा है।
आज राजनंदगांव मोहला मानपुर और खैरागढ़ के कलेक्टर और अधिकारियों के साथ साढ़े 3 घंटे तक समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय ने की और तीनों जिलों में काम की समस्या की और किन समस्याओं का निराकरण हुआ उसे पर अधिकारियों से और जनप्रतिनिधियों से बात हुई