गौरेला-पेंड्रा-मरवाही l सीबीएसई रिजल्ट में आदिवासी बाहुल्य गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की बेटियों ने बाजी मारी है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गौरेला के व्यापारी सचिन जैन और गृहणी नीतू जैन की सुपुत्री प्रेक्षा जैन ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।

वहीं पेंड्रा के व्यवसायी आकाश ताम्रकार और शिखा ताम्रकार की पुत्री नैना ताम्रकार ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। प्रेक्षा जैन और नैना ताम्रकार दोनों ही कॉमर्स संकाय की छात्रा हैं। प्रेक्षा जैन सारबहरा के मुख्यमंत्री DAV स्कूल की छात्रा है, जो आगे चलकर UPSC क्रैक कर देश सेवा करना चाहती हैं।
वहीं नैना ताम्रकार कल्याणिका केंद्रीय विद्यालय की छात्रा हैं, जो प्रोफेशनल कोर्स की ओर जाना चाहती हैं। प्रेक्षा जैन और नैना ताम्रकार की सफलता पर उनके परिवार और शिक्षकों में खुशी की लहर है। दोनों बेटियों ने अपनी मेहनत और लगन से जिले का नाम रोशन किया है….

छत्तीसगढ़ बाल श्रम आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा ने भी गुलदस्ता भेंट कर प्रेक्षा का हौसला बढ़ाया ,प्रेक्षा जैन को चित्रकारी का भी शौक है एवं अपने शौक के चलते बच्चों को चित्रकार कला की कोचिंग दे रही है