देहरादून l भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत न सिर्फ पहलगाम आतंकी हमलों का बदला लिया है बल्कि पाकिस्तानी सेना को भी कड़ा सबक सिखाया। जिसके बाद से देशभर में सेना के सम्मान में शौर्य यात्राएं निकाली जा रही हैं, उत्तराखंड में भी बीजेपी महिला मोर्चा अब सिंदूर यात्रा निकाल रही है।

जिसको लेकर बीजेपी राज्य मंत्री मधु भट्ट ने कहा कि सिंदूर महिलाओं के सुहाग का प्रतीक होता है और जिस तरह से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हुए ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया और उसकी शक्ति का भी भारतीय सेना ने प्रदर्शन करा, उससे देश का सर गर्व से ऊंचा हो गया है, इसलिए महिला मोर्चा के द्वारा सेना के सम्मान में यह यात्रा निकाली जा रही है।
