भटगांव l भटगांव मंडी सहकारिता विभाग ने शक्ति जिला क्षेत्र के रनपोटा गांव से अवैध धान परिवहन करने वाले एक ट्रक को जप्त की है। जप्त की गई ट्रक में लगभग 400 कट्टा बोरी धान भरा हुआ था जिसे खरोरा राईस मिल ले जाया जा रहा था। जब भटगांव मंडी विभाग को इसकी सूचना मिली तो बन्दारी के पास उक्त ट्रक को अधिकारी द्वारा रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान ट्रक ड्राईवर को वैध दस्तावेज दिखाने बोला गया लेकिन मौके पर कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया जिसके बाद परिवहन करने वाले ट्रक को जप्त कर भटगांव मंडी ले जाया गया।
वही मीडिया को ट्रक ड्राईवर ने धान सम्बन्धित जानकारी देते हुये बताया कि वे किसान के धान को रनपोटा से लोडिंग कर बालाजी राईस मिल ले जा रहे थे जिसे बन्दारी में अधिकारी ने पकड़ लिया।


हालाँकि देर शाम सम्बन्धित व्याक्ति आकर विभाग को किसान की धान होने के बाजाय किसी व्यापारी का होना बताया जिसके बाद सम्बन्धित व्यक्ति से अधिकारी ने मंडी अधिनियम के तहत वसूली की कार्रवाई की। कार्रवाई करते हुये 400 कट्टे धान की मंडी शुल्क,कृषक कल्याण शुल्क सहित समझौता शुल्क का कुल 26600/- छब्बीस हजार छः सौ रुपये की रसीद काटकर ट्रक को छोड़ा दिया गया।
