धमतरी l धमतरी जिले के अधिकांश गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही है, इसके बाद भी अवैध शराब बिक्री को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है ,कुछ ऐसा ही मामला धमतरी जिले के ग्राम मोहंदी और जामली गांव का है…

जहां के लोग अवैध शराब बिक्री से काफी परेशान हो गए हैं ,साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी देखने को मिल रहा हैं ,जिसको लेकर ग्रामीणों ने अवैध शराब बेचने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है, ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत मोहंदी और उसके आश्रित गांव जामली में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बनाया जाता है,और खुलेआम धड़ल्ले से इसकी बिक्री हो रही है…


जिससे दोनों गांव का माहौल काफी खराब हो गया है ,इसके साथ ही बड़ों के साथ बच्चें भी शराब पीने लगे हैं ,वही कच्ची महुआ शराब के कारण से कई लोगों की जान भी चली गई है, ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा शराब बेचने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती ,जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है ,फिलहाल जिला प्रशासन का कहना है कि अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की जाएगी।