मनोरंजन l मनोरंजन की दुनिया में एक नई और दिलचस्प सीरीज आने वाली है, जिसका नाम है ‘मोना की मनोहर कहानियां’, यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है. इस सीरीज में सृष्टि रोडे और अंकुर नय्यर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. दोनों कलाकार अपने-अपने किरदारों को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि इसकी कहानी दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी. यह सीरीज 22 मई से शुरू होने वाली है.

इस सीरीज से सृष्टि रोडे ओटीटी की दुनिया में अपना डेब्यू कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘मोना का किरदार निभाना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन बहुत अच्छा अनुभव भी रहा. मेरा किरदार काफी आकर्षक है. वह खुद को दिखाने की कोशिश नहीं करती. वह राज छुपाती है, लेकिन किसी को पता नहीं चलता. वह बेहद चालाकी से लोगों को अपने हिसाब से चलाती है, उसे देख लोग भी हैरान रह जाते हैं.’
सृष्टि ने कहा कि उन्हें हमेशा से ऐसे मजबूत और थोड़े रहस्यमय महिला के किरदार काफी पसंद हैं, जैसे- फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में तापसी पन्नू का किरदार, ‘7 खून माफ’ में प्रियंका चोपड़ा का किरदार. ऐसे किरदार जिसमें गहराई और कई परतें हो.
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मोना का किरदार निभाना उनके लिए अब तक की सबसे मजेदार और चुनौतीपूर्ण वाली भूमिका रही है. ‘मोना की मनोहर कहानियां’ की कहानी में बहुत सारे रहस्य और चौंकाने वाले मोड़ हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि मोना की ये मनोहर और रहस्यमयी कहानियां दर्शकों को आखिर तक बांधे रखेंगी और सबको बहुत पसंद आएंगी.’