मनोरंजन l फिल्म इंडियन सेना के बहादुर अधिकारी कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू की जिंदगी और शहादत पर बेस्ड है, जो 2020 में गलवान घाटी में चीन के खिलाफ स्ट्रगल में शहीद हुए थे.सलमान इस फिल्म में डायरेक्टर अपूर्व लाखिया के साथ काम कर रहे हैं. लाखिया पहले भी रियलिस्टिक और देशभक्ति से जुड़ी फिल्में बना चुके हैं, इसलिए सलमान का उनके साथ आना फिल्म को एक मजबूत बैकबोन देता है. बताया जा रहा है कि सलमान इस प्रोजेक्ट को बेहद सीरियस ले रहे हैं और सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, फिल्म की कहानी को लेकर भी खुद बहुत एक्टिव हैं.

फौजी का रोल प्ले करने के लिए सलमान खान ना सिर्फ फिजिकली खुद को तैयार कर रहे हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी इस चैलेंज रोल को निभाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. गलवान वैली जैसी लोकेशनों पर शूटिंग को देखते हुए, उन्हें कम ऑक्सीजन वाले इलाकों में लंबे समय तक काम करना होगा. इसके लिए उन्होंने पहले से ट्रेनिंग शुरू कर दी है.
फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू होने की संभावना है. इसकी शूटिंग लेह की ऊंची पहाड़ियों पर की जाएगी, जहां रियलटी को ज्यादा करीब से दिखाने की कोशिश की जाएगी. फिल्म को लेकर बातचीत जियो स्टूडियोज के साथ प्रोडक्शन पार्टनर के तौर पर चल रही है. रिलीज की तारीख 2026 के मिड तक बताई जा रही है.
क्योंकि ये फिल्म एक रियल हीरो की सच्ची कहानी पर बेस्ड है, इसलिए लोगों की उम्मीदें भी पहले से ज्यादा हैं. सलमान खुद इस रोल को न्याय देने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में अगर फिल्म सही ढंग से बनाई गई, तो ये सलमान खान की करियर की सबसे दमदार फिल्मों में से एक साबित हो सकती है.