MP के बाद, छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की एंट्री!रायपुर में कोरोना का नया मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.रायपुर के लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका इलाके में एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके में हलचल मच गई है. यह मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

मरीज को सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए ले जाया गया था, लेकिन लक्षण देखने के बाद डॉक्टरों ने सैंपल जांच के लिए भेजा. रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही मरीज को आइसोलेशन में रखकर इलाज शुरू कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि घबराएं नहीं, लेकिन सावधानी जरूर बरतें. मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और बार-बार हाथ धोना जैसी आदतों को दोबारा अपनाने की सलाह दी गई है.