भोपाल l राहुल गांधी के ट्रंप और लंगड़े घोड़े वाले बयान पर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा । जिस देश में और उनकी पार्टी ने ही उम्मीदें छोड़ दी हैं अब ऐसे में राहुल गांधी क्या कहेंगे, किसे कहेंगे, कैसे कहेंगे इसमें सोचने पर आश्चर्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने अपने ही अपने नेताओं को लंगड़ा घोड़ा और तरह-तरह की उपमाएं दी हैं.

आज उनकी तरफ से पूछिए जिन्होंने अपना पूरा जीवन कांग्रेस में निकाल दिया और जो परंपरा से कांग्रेस की उच्च कुर्सी पर विराजमान है वह उनका अपमान कर रहे हैं । खास बात तो ये है कि राहुल गांधी का सबसे प्रिय विषय है अपमान करना, फिर चाहे वह देश का हो देश की सेना का हो देश के जवानों का हो।
एक भी अवसर वह नहीं छोड़ते जब उन्हें अपमान करने का अवसर मिले, आज अगर कहां जाए तो बेतुकी पार्टी का बेतुका नेता सबसे बड़े पद पर है आज जब पूरी दुनिया प्रधानमंत्री और सेना का लोहा मान रही है और ऐसे में राहुल गांधी यह बोल रहे हैं वह अपनी योग्यता के आधार पर यह बयान दे रहे हैं