हरिद्वार l भारतीय किसान यूनियन का तीन दिवसीय किसान चिंतन शिविर आज से हरिद्वार स्थित लाल कोठी पर शुरू हो गया है। किसान कुम्भ में किसानों के 11 सवालों पर चर्चा की जाएगी। जिसमें सबसे अहम मुद्दा एमएसपी कानून, स्वामी नाथन कमेटी, प्राइवेट बिजली, बेरोजगारी, सरकार के 11 साल पर सरकार से 11 सवाल जैसे मुद्दा पर इस तीन दिवसीय चिंतन शिविर में की जाएगी।

हरिद्वार पहुँचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा एमएसपी गारंटी कानून, स्वामी नाथन कमेटी का एक बड़ा सवाल है जब 2014 में भाजपा की सरकार आई थी तब सरकार ने इसको लागू करने की बात कही थी और सरकार जिस तरह बिजली को प्राइवेट करने जा रही है टिकैत ने कहा अगर प्राइवेट बिजली का मॉडल देखना है तो ग्रेटर नोएडा और आगरा में देख सकते है। जिस प्रकार से उत्तराखंड में बिजली बन रही है क्या उससे यहाँ के लोगो को फायदा है।

अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दुख व्यक्त करते हुए कहा उसकी जाँच होनी चाहिए साथ ही आगे इस तरह की घटना ना हो इसके लिए भी सरकार को कदम उठाना चाहिए साथ ही उत्तराखंड में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश पर भी उन्होंने कहा कि या तो हेलीकॉप्टर पुराने है या उनके पायलट ठीक नही है।
केंद्र सरकार के 11 साल पर राकेश टिकैत ने कहा सरकार ने लूटने का काम किया ही जनता को डराने का काम किया जमीने और संस्था को लूटने का काम किया ।
