धमतरी l धमतरी जिले के बिरेझर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोडेबोड़ में शराब पीने पिलाने के नाम पर विवाद हुआ था। मामूली वादविवाद बलवा का रूप ले लिया। बलवा के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके द्वारा एक ही परिवार पर लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया था।

वही बलवा में कोमल नवरंगे निवासी कोडेबोड़ की मौत हो गई, वही 4 लोग घायल हो गए।इसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सत्यम नागरची, रामखेलावन नेताम, लकेश ध्रुव, टोकेश साहू, करण यादव,रितिक गाड़ा सभी निवासी ग्राम कोड़ेबोड़ व टेकराम उर्फ टेकू अंसारी निवासी ग्राम-मरौद को आज गिरफ्तार आर जेल भेजा गया है।