बेमेतरा l बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाती स्थित शासकीय हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर आज विद्यार्थियों का आक्रोश फूट पड़ा। छात्र-छात्राओं ने स्कूल के मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया और सड़क बैठकर धरना प्रदर्शन किया।

छात्रों ने स्पष्ट कहा कि जब तक विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक नियुक्त नहीं किए जाते, तब तक वे आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। खाती स्कूल में 400 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं, जिसमें आसपास के लगभग 9 गांवों के विद्यार्थी शामिल हैं। लगातार शिक्षक न होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी अधर में लटक गई है।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार प्रदीप तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे, बीईओ निलेश चंद्रवंशी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने छात्रों से संवाद कर स्थिति सामान्य करने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि जल्द ही दो विषयों के शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी।