राजनंदगांव l राजनंदगांव जैन समाज का चातुर्मास 9 जुलाई से प्रारंभ होने वाला है.. साधुओं का मंगल प्रवेश 5 जुलाई को होगा. । विनय मुनि जी वीरभद्र विराग मुनि जी., नंदी मुनि जी इस प्रकार 7 साधुओं का आगमन होगा जो 5 जुलाई को कामठी लाइन होते हुए जैन बगीचा में आकर 4 महीने तक प्रवचन करेंगे.

अगले चार महीने हर गुरुवार को प्रवचन किया जाएगा जिसमें गुरूजी द्वारा महाभारत रामायण पर भी बात की जाएगी सभी धर्म के लोगों को न्योता दिया गया। सभी धर्म के लिए प्रवचन सुबह 8:45 से सुबह 10:00 बजे तक रहेगा।