मध्य प्रदेश l आज अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर समन्वय भवन भोपाल में आयोजित सहकारी युवा संवाद कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव ने युवाओं से संवाद किया,और बहनों को सिलाई मशीन वितरित की…भारतीय दर्शन में सहकारिता के भाव की बात को लेकर इस मौक़े पर सीएम ने कहा की..सहकारिता का अर्थ सुचिता के आधार पर कार्य कर समाज कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है ,

प्रदेश के ऊर्जावान युवा आपसी सहयोग और परस्पर सम्पर्क से विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं यही हमारा संकल्प है..इस मौक़े पर सीएम ने युवाओं से संवाद कर उन्हें सहकारिता से जोड़ने की बात भी कही….