दुर्ग l अवैध रूप से तम्बाखू युक्त हुक्का का सेवन कराने वालों के विरूद्ध दुर्ग पुलिस ने अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है,, जिसमें सात आरोपियों के विरूद्ध कोटपा एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है,, आरोपियों व्दारा पान दुकान, डेली निड्स की दुकान पर हुक्का पिलाया जा रहा था,,

पकड़े गए सातों आरोपियों के पास से लगभग 3 लाख 52 हज़ार रूपए के इलेक्ट्रानिक सिगरेट और हुक्का से संबंधित अवैध समग्रीयाँ भी बरामद की गई है,, यही कार्रवाई थाना सुपेला, भिलाई नगर, मोहन नगर और स्मृतिनगर चौकी टीम के द्वारा संयुक्त रूप से की गई है,,,,
