देशी शराब दुकान में मिलावट का खेल।जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में देशी शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा देशी शराब में मिलावट का खेल जोरो पर चलाया जा रहा है। मनेंद्रगढ़ शहर के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत झगडाखांड में स्थित देशी शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा देशी शराब में मिलावट किया जा रहा है.

जिसका एक विडियो सोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद आबकारी उपनिरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच कर विडियो में दिख रहे मुख्य विक्रय कर्ता अमित पाठक, सिक्योरिटी गार्ड मुन्ना लाल व मनोज दुबे तीन कर्मचारियों को कार्रवाई करते हुए तत्काल उनके पद से हटा दिया गया है वहीं आबकारी उपनिरीक्षक भूनेश्वर मरकाम ने बताया कि यह विडियो 15 जनवरी का है और ये लोग अपने घरो में शराब में मिलावट करते थे और वही इसका विक्रय भी करते थे। उस समय मैं मनेंद्रगढ़ जिले में पदस्थ नहीं था जैसे ही मुझे जानकारी मिली है मैंने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को पद हटाने की कार्रवाई की है।
