अगर आप iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. iPhone 17 के आने से पहले ही iPhone 16 के दाम गिर गए हैं. इन्हें आप कम कीमत में घर ला सकते हैं. दो ई-कॉमर्स साइट आईफोन्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. एक अमेजन और दूसरी विजय सेल्स. यहां से आप इन्हें डिस्काउंट के बाद भी सस्ते में खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं कितनी घट गई कीमत.

iPhone 16 को ई-कॉमर्स साइट अमेजन से कम कीमत में खरीद सकते हैं. (iPhone 16 on Discount) इसके 128GB वेरिएंट की बात करें तो ओरिजनल प्राइस इसका 79,900 है. 9% छूट के बाद आप इसे 72,900 रुपये में घर ला सकते हैं.
अगर आपके पास ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप इस पर Flat 4,000 तक की छूट पा सकते हैं. (iPhone 16 offers) वहीं अगर Amazon के ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे को फोन पर 2,500 तक का कैशबैक मिलेगा.
iPhone 16 की कीमत फिलहाल 72,900 रुपये है डिस्काउंट के बाद, फ्लैट 4,000 के बाद इसकी कीमत हो जाती है 68,900. (iPhone 16 Exchange value) यानी बैंक ऑफर लगने के बाद आप इसे 68,900 रुपये में खरीद सकते हैं. आप इसे एक्सचेंज ऑफर में और सस्ते में खरीद सकते हैं.
Exchange Offer पर और भी सस्ता
एक्सचेंज ऑफर पर आप इस फोन को आधे दाम में घर ला सकते हैं. मान लीजिए आपके पास iPhone 16 128GB वेरिएंट है. तो 68,900 रुपये वाला फोन आपको पड़ेगा 37,579 रुपये. आपकी एक्सचेंज वेल्यू बनती है 35,500 रुपये. ध्यान रहे ये कीमत आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है. अगर आपका फोन अच्छे से काम कर रहा है, कोई स्क्रीन डैमेज नहीं है.
iPhone 16 विजय सेल्स पर इतना सस्ता
विजय सेल्स पर भी iPhone 16 इतनी ही कीमत पर उपलब्ध हैं. (iPhone 16 on Discount) इसके 128GB वेरिएंट की बात करें तो ओरिजनल प्राइस इसका 79,900 है. 9% छूट के बाद आप इसे 72,900 रुपये में घर ला सकते हैं.
बैंक ऑफर्स के बाद और सस्ता
अगर आपके पास ICICI, SBI और Kotak बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप इस पर Flat 4,000 तक की छूट पा सकते हैं. (iPhone 16 offers) वहीं HDFC कार्ड पर 3,500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है.
कैलकुलेशन करें चेक
iPhone 16 की कीमत फिलहाल 72,900 रुपये है डिस्काउंट के बाद, फ्लैट 4,000 के बाद इसकी कीमत हो जाती है 68,900. (iPhone 16 Exchange value) यानी बैंक ऑफर लगने के बाद आप इसे 68,900 रुपये में खरीद सकते हैं. आप इसे एक्सचेंज ऑफर में और सस्ते में खरीद सकते हैं.
Exchange Offer पर और भी सस्ता
विजय सेल्स फोन को एक्सचेंज करने पर 4,000 तक का Exchange Bonus दे रहा है. वही
एक्सचेंज ऑफर पर आप इस फोन को आधे दाम में घर ला सकते हैं.
iPhone 16 के खास फीचर्स
- Display: 6.1-inch all-screen OLED display (Super Retina XDR display)
- Storage: 128GB Storage
- Processor: A18 chip with 5-core GPU
- Operating System: iOS 18