राजधानी भोपाल के थाना पिपलानी में पदस्थ उप निरीक्षक मितलेश भारद्वाज का शराब के नशे में थाना टीटी नगर के सामने हाई बोल्टेज ड्रामा… बीच सड़क एक्टिवा खड़ी करके मचाया उत्पाद… थाने के सामने चल रहे विवाद के बीच महिला स्टाफ समेत पुलिस की समझाइश के बाद भी नहीं माना

उप निरीक्षक आते जाते कार सवारों से की बहस…..जिस कार को रोक सब इंस्पेक्टर कर रहा बहस वो पूर्व पार्षद जगदीश यादव की बताई जा रही है… सब इंस्पेक्टर के साथ नशे में धुत देखे जा रहे विश्वप्रताप सिंह भदौरिया जोन 1 कार्यालय में में पदस्थ है… दोनों पुलिसकर्मियों का सोशल मडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उप निरीक्षक मितलेश भारद्वाज आए दिन शराब पीकर उत्पाद मचाने का आदी है