रोटरी एलीट के सदस्यों ने वीआईपी कॉलोनी स्थित सीआरपीएफ कैंप ऑफिस में सीआरपीएफ जवानों के साथ रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास, सम्मान और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया।*
यह समारोह द्वितीय कमान अधिकारी एवं डीआईजीपी, रेंज रायपुर श्री सिद्धार्थ की गरिमामयी उपस्थिति में, तथा अन्य 40 से अधिक सीआरपीएफ अधिकारियों की सहभागिता में आयोजित कियागया। कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी एलीट की सभी बालिकाओं द्वारा जवानों को राखी बांधने से हुई, वहीं बालकों ने उन्हें सम्मान स्वरूप शॉल ओढ़ाकर आदर व्यक्त किया। इसके बाद स्नैक्स और मिठाइयों का वितरण किया गया, और माहौल गीत-संगीत, हंसी और कृतज्ञता से भर गया।

इंटरएक्टिव सत्र में बच्चों ने जवानों से उनके जीवनशैली, प्रशिक्षण तथा सीआरपीएफ में भर्ती की प्रक्रिया के बारे में प्रश्न पूछे। श्री सिद्धार्थ और उनकी टीम ने आवश्यक शैक्षिक योग्यता, परीक्षा की तैयारी और देश की सेवा के प्रति समर्पण पर मार्गदर्शन देते हुए बच्चों को प्रेरित किया।
सीआरपीएफ जवानों ने क्लब को स्मृति चिह्न भेंट किए, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई। मेंटर्स रश्मि मित्तल एवं राखी काबरा, कोर टीम और सभी सदस्यों ने इस विशेष अवसर पर कृतज्ञता व्यक्त की।
भावनाओं से ओत-प्रोत इस आयोजन का समापन इस एहसास के साथ हुआ कि सभी सदस्य अपने साथ केवल यादें ही नहीं, बल्कि देश की रक्षा करने वालों के प्रति गर्व, सम्मान और आभार की नई भावना लेकर लौटे।
