छत्तीसगढ़ की बिजली व्यवस्था से जुड़ी तीनों प्रमुख कंपनियों—पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन का मुख्यालय अब राजधानी रायपुर के डंगनिया से स्थानांतरित होकर नवा रायपुर अटल नगर में स्थापित होगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आगामी 3 सितंबर को इस बहुप्रतीक्षित संयुक्त मुख्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे नवा रायपुर सेक्टर-24, प्लॉट नंबर A/47 में आयोजित होगा।
217 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक भवन
संयुक्त मुख्यालय भवन का निर्माण पावर जनरेशन कंपनी की देखरेख में होगा।
टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और करीब ₹217 करोड़ की लागत से इस अत्याधुनिक भवनका निर्माण होगा।
इसमें पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन—तीनों कंपनियों को एक ही परिसर में आधुनिक सुविधाओं के साथ स्थान मिलेगा।
डंगनिया से नवा रायपुर शिफ्ट होगा संचालन
वर्तमान में इन तीनों कंपनियों के मुख्यालय डंगनिया क्षेत्र में संचालित हैं। भवन निर्माण पूर्ण होने के बाद सभी कार्यालयों को नवा रायपुर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।