भोपाल के भदभदा पुल पर रविवार सुबह तेज़ रफ़्तार डंपर ने कहर बरपाया। डंपर ने लगातार तीन कारों को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई लेकिन गनीमत रही कि एक चार सदस्यीय परिवार बाल-बाल बच गया।

कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर सबसे पहले वेन्यू कार से टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर वेन्यू को काफ़ी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। इस बीच सामने से आ रही आई-ट्वेंटी कार डंपर से टकरा गई। वहीं आई-ट्वेंटी के आगे खड़ी एक अन्य लग्ज़री कार को भी डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी।
कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त
वेन्यू कार सबसे ज़्यादा डैमेज हुई, पीछे के दोनों गेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
आई-ट्वेंटी और लग्ज़री कार को भी नुकसान पहुँचा।
हादसे के वक्त वेन्यू में सवार चार सदस्यीय परिवार किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आया।
चालक को पकड़कर सौंपा पुलिस के हवाले
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने डंपर चालक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। डंपर बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी का बताया जा रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
मामला कमला नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने डंपर को ज़ब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल हादसे को लेकर जांच जारी है।