रायपुर।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। शहर के चर्चित ‘बेबीलोन टावर’ नामक सात मंजिला व्यावसायिक इमारत में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त टॉप फ्लोर पर बने रेस्टोरेंट में 45 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया।

कैसे फैली आग?
- आग सबसे पहले इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी।
- कुछ ही देर में लपटें फैलते हुए ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गईं।
- इमारत पैक होने की वजह से लोगों को घुटन महसूस होने लगी।
- बिजली सप्लाई तुरंत बंद कर दी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ।
रेस्क्यू और बचाव अभियान
- दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
- पुलिस और प्रशासन की टीम ने इमारत से 47 लोगों को सुरक्षित निकाला।
- मौके पर खुद रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह और एसपी मौजूद रहे।
- करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
राहत की खबर
इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।