देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एफआरआई (Forest Research Institute) देहरादून में भव्य रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की, स्मारक डाक टिकट जारी किया और प्रदेशवासियों को 8260 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी।
गढ़वाली में किया जनता का अभिवादन
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत गढ़वाली भाषा में जनता का अभिवादन करते हुए की —
“देवभूमि उत्तराखंड का मेरा भाई बंधो, भैया भूली, आप सभी को मेरा नमस्कार।”
“2047 मा भारत थे विकसित देशों की लेन मा ल्याण थुणी म्यारो उत्तराखंड मेरो देवभूमि पूरी तरह से त्यार छिन।”
पीएम मोदी के इस गढ़वाली अभिवादन से कार्यक्रम स्थल पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।
विकास की यात्रा अद्भुत — पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की 25 वर्ष की विकास यात्रा अद्भुत रही है।
यह हर उत्तराखंडी के परिश्रम और संकल्प का परिणाम है।
उन्होंने बताया कि
पहले राज्य का बजट ₹4000 करोड़ था, जो अब एक लाख करोड़ को पार कर चुका है।
प्रदेश अब ऊर्जा प्रदेश बन चुका है — बिजली उत्पादन चार गुना बढ़ा है।
सड़क नेटवर्क दोगुना हुआ है और हवाई यातायात में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।
पहले छह महीने में 4000 यात्री हवाई मार्ग से आते थे, अब एक दिन में ही 4000 यात्री आते हैं।
पहले सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज था, अब 10 मेडिकल कॉलेज हो चुके हैं।
