थाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा कस्बे के पास पटनवा पुल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर रही एक बालिका को जनता के सहयोग से सकुशल बचाते हुए परिजनों को किया सुपुर्द किया गया

क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी व थाना प्रभारी रामपुर कारखाना अभिषेक यादव द्वारा थाना क्षेत्र के पुराना पटनवा पुल स्थित घाट का निरीक्षण किया जा रहा था कि शाम लगभग 16.30 बजे पुराना पटनवा पुल से एक बुर्का पहने लड़की रोते हुए पुल से कूदने का प्रयास कर रही थी कि वहां मौजूद पुलिस टीम द्वारा देख लिया गया और तत्परता दिखाते हुए उससे बात करते हुए बातों में उलझाते हुए क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा वहां मौजूद पुलिस कर्मियों व वहां लोगों के सहयोग से उसे कूदते समय पकड़ लिया गया और सही-सलामत बचा लिया गया ।
लड़की जो काफी रो रही थी और कुछ बताने की स्थिति में नहीं थी जिसे थाना रामपुर कारखाना लाया गया और महिला आरक्षी आशा सरोज व महिला आरक्षी सरिता यादव द्वारा उससे बातचीत किया गया तो उसके द्वारा अपना नाम हशमुन निशा उर्फ प्रिती पुत्री मुहम्मद्दीन उम्र लगभग 14 वर्ष निवासिनी बालपुर श्रीनगर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया बताया गया ।
पुलिस टीम द्वारा उसके परिवारजनों से संपर्क कर उन्हें थाने बुलाया गया तो ज्ञात हुआ कि वह अपनी चाची चांदनी के साथ बाहर गई थी कि बिछड़ गई और पुराने पुल पर पहुंच गयी । लड़की मां सलमा द्वारा बताया गया कि कभी-कभी यह परेशान हो जाती है तो बहुत रोने लगती है और कुछ नहीं बताती है ।
पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त लड़की को सकुशल उसके परिजनों सुपुर्द किया गया जो इस समय सही सलामत है । अपनी लड़की को सही सलामत पाकर परिजनों द्वारा पुलिस टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया तथा वहां उपस्थित लोगों द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।
