धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र से शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बीमार बेटी को ठीक करने का विश्वास दिलाकर चार आरोपियों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। यही नहीं, आरोपी महिला पर धर्मांतरण का दबाव डालते रहे और विरोध पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता ने 5 दिन पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का आरोप है कि उसकी बेटी लंबे समय से बीमार है और आरोपी नारायण महार, धनेश साहू, भुनेश्वर साहू और नंद साहू कई दिनों से प्रार्थना के नाम पर उसकी बेटी के ठीक होने का दावा कर रहे थे।
इसी भरोसे का फायदा उठाकर आरोपियों ने 17 नवंबर को महिला को घर बुलाया और इलाज का दिखावा कर उसके साथ बारी-बारी से अनाचार किया।
पीड़िता के अनुसार आरोपी बार-बार कहते रहे—
“अगर तुमने बात नहीं मानी तो न बेटी बचेगी और न तुम।”
“धर्म बदलो, वरना तुम्हारा घर खत्म कर देंगे।”
महिला डर और धमकी के बावजूद हिम्मत जुटाकर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर पुलिस ने 21 नवंबर की रात चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
22 नवंबर को उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
