बॉलीवुड में स्पाई फिल्मों को लेकर स्कोप बढ़ा है. हालांकि इसे ओटीटी में ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और कई सारी ऐसी वेब सीरीज हैं जिसमें आतंकवाद और स्पाई मिशन्स के तर्ज पर बनाया गया है. राजी, वॉर, उलझ, पठान समेत कई सारी फिल्में भी बनी हैं जो अच्छी कमाई करने में सफल रही हैं. अब 5 बड़े एक्टर्स को साथ में लेकर ट्रू इंसिडेंट पर बेस्ड फिल्म बनी है. इस फिल्म का नाम धुरंधर रखा गया है. पहले ही टीजर और ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया था.अब रणवीर सिंह की ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है और 2 दिन भी पूरे कर चुकी है. फिल्म को अभी जनता का मिक्स्ड व्यूज मिल रहा है लेकिन इसे देखने के लिए भारी तादाद में लोग सिनेमाघरों की ओर बढ़ रहे हैं.

इसका दो दिन का कलेक्शन ही इस बात की गवाही दे रहा है फिल्म में लोगों का इंटरेस्ट है और ये इस फिल्म के लिए पॉजिटिव साइन है.धुरंधर ने 2 दिन में कितने कमाए?
धुरंधर की बात करें तो इसकी कमाई में इजाफा देखने को मिला है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 27 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 31 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. मतलब फिल्म की कमाई में 4 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है. इससे ये तो तय हो ही गया है कि रविवार को फिल्म और भी ज्यादा कमा सकती है. दो दिन में भारत में फिल्म की कुल कमाई 58 करोड़ रुपए हो गई है. ऐसी उम्मीद जताई जा सकती है कि ये फिल्म पहले वीकेंड तक 100 करोड़ के बेहद करीब पहुंच सकती है.
कितना हुआ धुरंधर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?
वहीं फिल्म को ओवरसीज कलेक्शन में भी काफी फायदा हुआ है. इस फिल्म का ओपनिंग डे का ओवरसीज कलेक्शन 7.65 करोड़ रुपए का रहा था. जबकी इसका ग्रॉस कलेक्शन 32.40 करोड़ रुपए का रहा है. फिल्म का पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 40 करोड़ रुपए का रहा. ये फिल्म के लिए बड़ी बात है साथ ही रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म भी बन गई है. वहीं दूसरे दिन के 31 करोड़ रुपए के कलेक्शन को जोड़ लें तो फिल्म की अब तक कि कुल कमाई 71 करोड़ रुपए की हो गई है जबकी अभी इसकी कमाई में दूसरे दिन के ओवरसीज कलेक्शन के आंकड़े आने बाकी हैं.
कब तक अपना बजट रिकवर कर पाएगी धुरंधर?
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट 280 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. इस बजट के मुकाबले फिल्म ने दो दिन में 71 करोड़ कमा लिए हैं. पहले वीकेंड तक फिल्म 100 करोड़ पार कर ले जाएगी. लेकिन अभी भी बजट तक पहुंचने के लिए रणवीर सिंह की धुरंधर को लगातार अच्छी कमाई करनी होगी. फिल्म 2 हफ्तों में अपने बजट के करीब पहुंच सकती है.
