स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 18 वर्ष तक मिलेगी मासिक सहायता
गरियाबंद में 305 बच्चे योजना से हो रहे लाभान्वितेे
गरियाबंद 17 दिसम्बर 2025
मिशन वात्सल्य योजना महिला एवं बाल विकास अंतर्गत 01 अप्रैल 2022 से संचालित केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। जिसके तहत अनाथ, परित्यक्त एवं एकल माता-पिता वाले बच्चों को उनके स्वास्थ्य, शिक्षा एवं बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रतिमाह 4 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। राजिम विधायक श्री रोहित साहू ने दूरभाष के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक पांडे को मामले की जानकारी देते बताया कि ग्राम पिपरछेड़ी निवासी 09 वर्षीय बालिका कु. भाविका साहू को स्पांसरशीप योजना के तहत लाभान्वित किया जाए इस पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संज्ञान लेकर निर्णय लिया, जिसके तहत बालिका को 18 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 4000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पिपरछेड़ी निवासी कु. भाविका साहू, पिता श्री गजानंद साहू एवं माता स्व. चित्ररेखा साहू की पुत्री है, जिनकी माता का वर्ष 2018 में निधन हो चुका है तथा पिता लगभग 20 वर्षों से 82 प्रतिशत दिव्यांग हैं। जिस कारण वे किसी भी प्रकार का कार्य करने में असमर्थ हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। सूचना प्राप्त होने पर जिला बाल संरक्षण इकाई गरियाबंद की टीम द्वारा बालिका के निवास स्थल पर जाकर वस्तुस्थिति का सत्यापन किया गया। जिसके पश्चात सामाजिक जांच कर मापदंड अनुसार दस्तावेजों की जांच एवं तैयारी कराई गई। इस प्रक्रिया में अंतिम कक्षा की अंकसूची, संरक्षक का आय प्रमाण पत्र, बालक, बालिका एवं संरक्षक का आधार कार्ड, संरक्षक का राशन कार्ड, बालक, बालिका का बैंक खाता, माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा वर्तमान विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र शामिल है। इस प्रकार वर्तमान में गरियाबंद जिले में इस योजना के अंतर्गत कुल 305 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। योजना से लाभ मिलने पर कु. भाविका साहू एवं उनके पिता श्री गजानंद साहू द्वारा राज्य शासन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
