गौरेला पेंड्रा मरवाही, 20 दिसम्बर 2025
छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति रायपुर द्वारा प्रदेश में आगामी 19 जनवरी 2025 को संपादित होने वाली गौ विज्ञान परीक्षा एवं शाक वाटिका निर्माण के संबंध में कार्यशाला सह समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डाइट) पेंड्रा में आयोजित बैठक में गौ विज्ञान परीक्षा प्रभारी शिक्षकों के साथ आगामी शाक वाटिका निर्माण एवं गौ विज्ञान परीक्षा के संदर्भ में समीक्षात्मक चर्चा साथ ही आगामी योजना बनाई गई। 19 जनवरी को होने वाली परीक्षा पर विशेष चर्चा करते हुए परीक्षा केंद्रों और बच्चों के पंजीयन पर चर्चा करते हुए संख्यात्मक जानकारी जुटाई गई।

गौरतलब है कि गौ विज्ञान परीक्षा गौ सेवा आयोग की ओर से पूरे प्रदेश गौ माता के प्रति जन जागरूकता लाते हुए गाय माता के संरक्षण के उद्देश्य आयोजित की जा रही है। इससे बच्चों में गाय के प्रति संवेदनशीलता और उनके प्रति संरक्षण एवं संवर्धन का भाव जागृत होगा, जिससे गौ संरक्षण को एक नई दिशा प्राप्त होगी। हर घर, हर विद्यालय शाक वाटिका निर्माण के लिए योजना पर चर्चा हुई। गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति रायपुर द्वारा विद्यालय स्तर पर संपादित होने वाली गौ विज्ञान परीक्षा में जिले के लगभग 4000 विद्यार्थी सम्मिलित होने वाले हैं। कार्यशाला में परीक्षा की तैयारी संबंधी चर्चा एवं शाक वाटिका निर्माण को लेकर आवश्यक चर्चा के साथ ही गाय धर्म और विज्ञान गौ ग्रंथ पुस्तिका का वितरण किया गया। कार्यक्रम मंा छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के जीपीएम जिला अध्यक्ष राम जी श्रीवास, जिला आयुक्त स्काउट एवं गाइड नीरज जैन, जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी, गौ विज्ञान परीक्षा जिला संयोजक प्रमोद शर्मा, जिला संयोजक संजय राजपूत, गौरेला विकासखंड नोडल अधिकारी भीष्म त्रिपाठी, पेंड्रा विकासखंड नोडल अधिकारी जगदीश राठौर एवं जिले के सभी विद्यालय के गौ विज्ञान परीक्षा प्रभारी शिक्षक उपस्थित थे।
