अभिभावकों से की भावनात्मक अपील, स्वयं भाई को लेकर पहुंचीं पोलियो बूथ
एमसीबी/22 दिसंबर 2025
जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 21 दिसंबर 2025 को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के दिशा-निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे के मार्गदर्शन में जिले के लगभग 542 बूथों पर करीब 51,013 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
विदित हो कि भारत में पोलियो जागरूकता एवं टीकाकरण अभियान की शुरुआत वर्ष 1994 में हुई थी। 2 अक्टूबर 1994 को पहला बड़ा अभियान चला और वर्ष 1995 में ‘पल्स पोलियो’ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। यह अभियान वर्षों से एक सतत प्रक्रिया के रूप में संचालित है। भारत को वर्ष 2014 में पोलियो-मुक्त घोषित किया गया, लेकिन संभावित खतरे को देखते हुए आज भी टीकाकरण एवं जागरूकता अभियान लगातार जारी हैं।

अभिभावकों से भावनात्मक अपील, हर बच्चे को दवा पिलाने का संदेश
इसी क्रम में सेट पैट्रिक अकादमी की छात्रा एवं बाल कवि मेहर जैन ने जिले के समस्त अभिभावकों से मार्मिक अपील की है कि 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं, ताकि देश का हर बच्चा स्वस्थ रहे और भारत पोलियो-मुक्त बना रहे।
स्वयं भाई को लेकर बूथ पहुंचीं मेहर, डॉक्टरों ने की सराहना
मेहर जैन ने केवल अपील तक सीमित न रहते हुए स्वयं भी अपनी जिम्मेदारी निभाई। वे अपने छोटे भाई पार्थ जैन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित पोलियो बूथ पहुंचीं और उसे पोलियो की खुराक पिलवाई। उनके इस प्रेरणादायी कदम पर उपस्थित डॉक्टरों एवं स्टाफ नर्सों ने मेहर जैन की सराहना की।
इस पहल का उद्देश्य माता-पिता को समय पर टीकाकरण कराने, स्वच्छता बनाए रखने और सामुदायिक स्तर पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रह जाए।
