जगदलपुर, 24 दिसंबर 2025
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में पूर्ण हो चुके आवासों में गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के तहत जिले में नवम्बर माह से अब तक हुए कुल 1278 पूर्ण आवासों में स्थानीय परंपरा एवं रीति-रिवाज के अनुसार विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश का उत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर जिला एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों-कर्मचारियों ने हितग्राहियों के आवास पर पहुंचकर उन्हें पुष्प-गुच्छ भेंट कर बधाई दी और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य प्रत्येक पात्र परिवार को सुरक्षित, पक्का एवं सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है।
गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों ने पक्का घर मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब ठंड के मौसम में अपने स्वयं के घर में रहने से उन्हें सुरक्षा और सुकून का अनुभव होगा। वर्षों का सपना पूरा होने पर हितग्राहियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
उल्लेखनीय है कि नवंबर 2025 से वर्तमान तक जनपदवार बड़ी संख्या में आवास पूर्ण किए गए हैं, जिनमें लगातार गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को उनके नए आशियाने की सौगात दी जा रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवास सुविधा सुदृढ़ होने के साथ-साथ जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव आ रहा है।
