शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिला मुख्यालय अंबिकापुर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर 27 जंगली हाथियों ने डेरा जमा लिया है. नेशनल हाईवे 43 सड़क होने की वजह से राहगीरों का भी आना-जाना लगा हुआ है साथ ही लोग भी हाथियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. वही अंबिकापुर वन परिक्षेत्र व लुंड्रा परिक्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में होने की वजह से दोनों परिक्षेत्र के वन विभाग की टीम हाथियों को रिहायशी क्षेत्र से दूर करने का प्रयास कर रही है. वहीं मौके पर जिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. जिससे कि किसी भी तरीके से कोई अप्रिय घटना न घट सके. बहरहाल जिले में लगातार पेड़ों की कटाई से जंगल में रहने वाले जंगली जानवरों के लिए रहवास का क्षेत्र अब दिखाई नहीं दे रहा है. जिसकी वजह से जंगली हाथियों का डेरा अब शहर की ओर रुक करने लगा है।
Trending
- मैं इस साल के अंत में भारत आने के लिए उत्सुक हूं- एलन मस्क
- अर्जुन बाबूता ने ओलंपिक चैंपियन शेंग लिहाओ के पीछे रजत पदक जीता
- सूर्या की ‘रेट्रो’ को यू/ए सर्टिफिकेट मिला
- चौथी, पांचवीं, सातवीं और आठवीं का कोर्स बदला, उपलब्ध नहीं एनसीईआरटी की किताबें
- भाजपा आज से शुरू कर रही “वक्फ सुधार जन जागरूकता अभियान”
- दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट
- ठगी के जाल में फंसे सैकड़ों लोग
- दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके से लोग हुए परेशान