’
शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले में दूसरे दिन भी बस ड्राइवरों सहित ट्रांसपोर्टरो का हड़ताल जारी है. हिट एंड रन के नए कानून को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. इसी कड़ी में अंबिकापुर के अंतरराज्यीय बस स्टैंड में सैकड़ों की संख्या में वाहन ड्राइवरों द्वारा इस काले कानून का कड़ा विरोध किया है और कानून में संशोधन करने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. वही ड्राइवर का कहना है कि ड्राइवरों की इतनी आमदनी नहीं है कि इस नए कानून के तहत जुर्माने की राशि का वहन कर सके और गरीब तपके के होने की वजह से सजा काटना भी मुश्किल है, क्योंकि हम पर पूरा परिवार आश्रित होता है. ऐसे में केंद्र सरकार इस कानून को लेकर आगे क्या रुख अख्तियार करती है. यह तो देखने वाली बात होगी.