एयरलाइन के एक विमान में टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर भीषण आग लगी है. ये आग स्थानीय समयानुसार मंगलवार शाम को रनवे पर लगी. राहत की बात ये है कि जापान एयरलाइंस के विमान में सवार सभी 379 यात्री और क्रू मेंबर सकुशल निकाल लिए गए हैं. हालांकि, जापान एयरलाइंस के विमान में सवार सभी 379 यात्रियों और क्रू सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लेकिन कोस्ट गार्ड के विमान में मौजूद छह में से पाँच क्रू सदस्यों की हादसे में मौत हो गई है. कोस्ट गार्ड का विमान एक जनवरी को आए तीव्र भूकंप के बाद लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए जा रहा था.बता दें कि दो घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
जापान एयरलाइंस (japan airlines) के विमान में सवार सभी 379 यात्री और क्रू मेंबर सकुशल निकाल लिए गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि फ्लाइट 516 उतरते समय एक जापानी तटरक्षक विमान के साथ टकरा गई थी. तटरक्षक विमान में सवार एक व्यक्ति बच गया है, जबकि पांच अन्य लोगों की मौत हो गई है. जो वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट की जा रही हैं, उनमें जापान एयरलाइंस का विमान रनवे पर आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाई दे रहा है. विमान ने उत्तरी जापान में होक्काइडो द्वीप पर सप्पारो से उड़ान भरी थी, जिसे स्थानीय समयानुसार छह बजे हनेडा एयरपोर्ट पर उतरना था. कोस्ट गार्ड का कहना है कि कब और कैसे दो विमान टकराए, इसकी जांच की जा रही है. हनेडा एयरपोर्ट (Haneda Airport) की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.