बिपत सारथी@पेंड्रा। ड्राईवर संघ के हड़ताल का असर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी व्यापक दिख रहा है. हिट एंड रन कानून के विरोध पर ट्रक ड्राइवरों के हड़ताल से पेट्रोल पंपों में भीड़ उमड़ पड़ी है,जिले के 10 पेट्रोल पंप में से 3 पेट्रोल पंप ड्राय हो चुके है तो 7 पेट्रोल पंप में लिमिट पर ही पेट्रोल और डीजल वाहनों में दिए जा रहे हैं ।
वही प्रशासन के हिदायद के बात ड्राइवर संघ के द्वारा चक्काजाम तो नही किए जा रहे है लेकिन मुख्य चौक में बैठ कर धरना प्रदर्शन जारी है .. हड़ताल और प्रदर्शन के कारण जिले में अधिकांश वाहनों के पहिए थम गए हैं जिसके कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा पेट्रोल पंप में सुरक्षा मुहैया कराई गई है साथ ही डीजल और पेट्रोल टैंकर के सुरक्षित आने जाने और उनकी सुरक्षा के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं…