देश -विदेश l चीन और ताइवान के बीच बीते साल से तनाव बढ़ गया है। इस वजह से दोनों देशों के बीच कोल्ड वॉर जारी है। इस बीच चीन ने ताइवान को चारों ओर से घेरकर मिलिट्री ड्रिल शुरू कर दी है। ‘ड्रैगन’ ने इस मिलिट्री ड्रिल में 25 लड़ाकू विमान समेत 7 युद्धपोत को मैदान में उतारा है। वहीं इस युद्धाभ्यास को ज्वाइंट स्वॉर्ड-2024 बी नाम दिया है।
ताइवान पर दबाव बनाना है चीन का मकसद, अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन करना है। हालांकि, चीन इसे अपनी संयुक्त अभियान क्षमताओं का परीक्षण बता रहा है,