मनोरंजन l अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली में रिलीज होने जा रही है वही दूसरी ओर रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ लेकर आ रहे हैं, दिवाली बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होते देखने को मिल सकता है। इस बार फिल्म में ‘रुह बाबा’ का एक नहीं, तीन-तीन मंजुलिका से सामना होगा। हालांकि, मेकर्स ने फैंस के लिए एक ही सरप्राइज नहीं रखा है। पहली बार ‘भूल भुलैया’ की फ्रेंचाइजी में इंटरनेशनल तड़का भी लगता दिखेगा।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसके बाद अब टाइटल ट्रैक रिलीज किया जाएगा। म्यूजिक के मास्टर तनिष्क बागची ने फिल्म का टाइटल ट्रैक को प्रीतम के साथ मिलकर कम्पोज किया है, जो पॉपुलर रीमेक के लिए जाने जाते हैं। इसका टीजर सामने आ चुका है, जिसमें कार्तिक आर्यन जबरदस्त हुक स्टेप्स करते देखे जा सकते हैं। इसी के साथ गाने में दिलजीत दोसांझ और पिटबुल की आवाज भी सुनने को मिल रही है। यानी ‘भूल भुलैया 3’ में पिटबुल की एंट्री हो चुकी है।